ब्लिट्ज ब्यूरो
कानपुर। कानपुर में घी, पनीर, आइसक्रीम और दूध में फैट की कमी के साथ ही कई खाद्य पदार्थों की जांच में मिलावट मिली है। खाद्य विभाग की जांच में 100 कारोबारियों के सैंपल फेल हो गए है। उनके खिलाफ एडीएम सिटी की कोर्ट ने 41 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमें लगातार शहर में जांच पड़ताल कर रही हैं। टीम ने जेड स्क्वायर स्थित के आउटलेट में छापा मारकर ज्ञान ब्रांड के देसी घी का सैंपल लिया था। जांच में देसी घी सब स्टैंडर्ड मिला है।
कंपनी पर 80 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। स्वरूपनगर स्थित एक दुकान से हैवमोर की वनीला आइसक्रीम का सैंपल लिया गया था। यह भी दोयम दर्जे का पाया गया है। 90 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
राजीवनगर स्थित मेसर्स जीएस न्यूट्रिटिव की आइसक्रीम के दो सैंपल फेल होने पर 1.55 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कोर्ट ने जून में दाखिल किए गए मुकदमों की सुनवाई करके फैसला सुनाया है।































