World's first weekly chronicle of development news

कानपुर की ऊंची उड़ान, 1.12 लाख से ज्यादा उद्यम पंजीकृत

Kanpur's flying high, more than 1.12 lakh enterprises registered
ब्लिट्ज ब्यूरो

कानपुर। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक शहर में 27 अगस्त तक 112341 उद्यम पंजीकरण हो चुके हैं। सूक्ष्म की 108296, लघु की 3694 और मध्यम उद्योग की 349 इकाइयां पंजीकृत हैं। इन सभी इकाइयों में 10 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल रहा है। सबसे ज्यादा फूड प्रोडक्ट की 354, चमड़ा उत्पादों की 350 रेडीमेड की 227, हार्डवेयर की 240 इकाइयां खुलीं हैं।

सेवा क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर की 158, साइबर कैफे की 59, कैटरिंग की 60 इकाइयों का पंजीकरण हुआ। 2015-16 में शहर में 32703 इकाइयां पंजीकृत थीं। पहले राज्य सरकार की ओर से पंजीकरण कराया जाता था। अब केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत उद्यम पंजीकरण कराया जाता है।

Exit mobile version