ब्लिट्ज ब्यूरो
अहमदाबाद। देश के प्रमुख उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात के राजकोट में आयोजित पहली वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कांफ्रेंस को संबोधित किया। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मुकेश अंबानी ने गुजरात में बड़े निवेश का एलान किया। इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी को जहां परम आदरणीय कहकर संबोधित किया तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने रिलायंस के लिए गुजरात की अहमियत को भी बयां किया। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस गुजरात में सात लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करेगी। मुकेश अंबानी ने दो दशक पहले शुरू हुए वाइब्रेंट समिट के सफर को भी याद किया।
रिलायंस के लिए गुजरात सबकुछ
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस के लिए गुजरात बॉडी, हार्ट और सोल यानी शरीर, हृदय और आत्मा सबकुछ है। अंबानी ने रिलायंस ग्रुप की तरक्की का श्रेय गुजरात को दिया। इस मौके पर मुकेश अंबानी ने राजकोट में गुजरात के लिए 5 बड़ी घोषणाएं कीं। इससे पहले मुकेश अंबानी ने जय सोमनाथ कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की सोमनाथ में अटूट आस्था रही है। साल 2026 के आगाज पर मुकेश अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी और बेटे अनंत अंबानी के साथ सोमनाथ में शीश झुकाने के लिए पहुंचे थे।
मुकेश अंबानी बताया कि जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम बनाया जा रहा है। इसके साथ स्वच्छ बिजली के लिए कच्छ में मल्टी-गीगावाट सोलर प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं। अंबानी ने बताया कि जामनगर में भारत का सबसे बड़ा एआई रेडी डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन अहमदाबाद में भारत की 2036 ओलंपिक बोली का समर्थन करेगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि जामनगर में नया विश्व स्तरीय अस्पताल और स्कूलों का विस्तार करने की योजना है। अंबानी परिवार का पैतृक गांव गुजरात के सौराष्ट्र में ही आता है।

