Site icon World's first weekly chronicle of development news

द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे

Gave the country the mantra of adopting Swadeshi again
ब्लिट्ज ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर विश्व के विभिन्न देशों के नेताओं और राजदूतों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी को जन्मदिन पर रिकॉर्डतोड़ बधाई संदेश मिले। इन संदेशों में भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की इच्छा व्यक्त की गई। हालांकि पीएम मोदी बर्थडे पर मध्यप्रदेश पहुंचे। उन्होंने धार के कार्यक्रम से देशवासियों से अपील की कि वे हर दुकान पर स्वदेश का बोर्ड लगाए। वही समान खरीदें, जिसमें देशवासी का पसीना हो। इस मौके पर पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आए। भारत-अमेरिका के बीच छिड़े टैरिफ वॉर के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जहां उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा, तो वहीं दूसरी तरफ भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजनीतिक कटुता खत्म हो गई। अरविंद केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी ने जन्मदिन की बधाई दी। गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मस्थान वडनगर से लेकर पूरे राज्य में सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित किए गए। जन्मदिन पर कुछ ऐसे संदेश भी रहे, जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा।

Exit mobile version