Site icon World's first weekly chronicle of development news

नामीबिया में भोजन के लिए मारे जा रहे हाथी, दरियाई घोड़े

Elephants, hippos are being killed for food in Namibia
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। नामीबिया में पड़े सूखे से भुखमरी के ऐसे हालात पैदा हो गए हैं कि जानवरों को मार कर भूख मिटाई जा रही है। सरकार के पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार 723 जानवरों को मार कर भूखे लोगों को गोश्त खिलाया जाएगा। इनमें 83 हाथी हैं और 30 दरियाई घोड़े। अभी हालात ये हैं कि 1.4 मिलियन लोगों को भोजन नहीं मिल रहा। सरकार का कहना है कि अपने नागरिकों को बचाने के लिए उनका संविधान ये अनुमति देता है कि प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग किया जाए।

Exit mobile version