Site icon World's first weekly chronicle of development news

वकील को लात मारने वाले इंस्पेक्टर पर 3 लाख का जुर्माना

Inspector who kicked lawyer fined Rs 3 lakh
ब्लिट्ज ब्यूरो

सूरत। गुजरात के सूरत जिले में एक पुलिस अधिकारी को वकील को लात मारना भारी पड़ गया। वकील ने इसको लेकर शिकायत दर्ज कराते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारी को कड़ी सजा दी। कोर्ट ने पुलिस अधिकारी पर तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया। साथ ही घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा अगर आज हम इनको माफ करेंगे तो आगे 10 पुलिसकर्मी इसी तरह की गलती करेंगे।

वकील हिरेन नाई को लात मारने की ये घटना एक महीने पुरानी है। वकील ने सूरत जिले की डिंडोली पुलिस के एक इंस्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। वकील ने बताया था कि 18 अगस्त को वह मधुरम आर्केड स्थित अपने कार्यालय से घर जाने के लिए बाहर निकल रहे थे।
वह जैसे ही अपनी कार स्टार्ट करने वाले थे, डिंडोली पुलिस की एक पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंच गई। उस समय गाड़ी पर बैठे इंस्पेक्टर एचजे सोलंकी बाहर आए और हिरेन नाई से पूछा कि वह इतनी देर से आर्केड की पार्किंग में क्या कर रहे थे? इसके बाद सोलंकी ने उन्हें लात मार दी। लात मारने के बाद एच सोलंकी और हिरेन नाई में तीखी नोकझोंक हुई।

जिला बार एसोसिएशन ने की थी शिकायत
इस घटना के बाद वकील ने अपने दोस्तों को बुलाया और डिंडोली पुलिस थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सूरत जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन पटेल के नेतृत्व में हिरेन नाई और जिला न्यायालय के वकीलों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त राघवेंद्र वत्सा के समक्ष एक आवेदन दायर कर मामले की जांच करने का अनुरोध किया। वकीलों के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए राघवेंद्र वत्सा ने घटना की जांच के आदेश दे दिए।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
जांच के क्रम में डिंडोली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक आरजे चुडास्मा ने हिरेन नाई का बयान भी दर्ज किया। साथ ही पार्किंग में लगे सीसीटीवी की भी जांच की जिसमें इंस्पेक्टर एचजे सोलंकी वकील हिरेन नाई को लात मारते दिखाई दिए।

Exit mobile version