World's first weekly chronicle of development news

एनएच-24 पर मुरादाबाद में 18 लाख में मिल रहा 1 बीएचके आवास

1 BHK house available in Moradabad on NH-24 for Rs 18 lakh
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुरादाबाद। दिल्ली-एनसीआर के पास अगर घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (यूपीएवीपी) शानदार मौका लेकर आया है। परिषद ने मुरादाबाद में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सस्ते 1 बीएचके और 2 बीएचके फ्लैट्स की बुकिंग शुरू की है। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत केवल 18.16 लाख रुपए है और 15 फीसदी तक की भारी छूट भी मिल रही है। बुकिंग 30 अक्टूबर से शुरू हो गई है और 31 जनवरी 2026 तक चलेगी।
दिल्ली-लखनऊ हाईवे से तीन किमी दूर
मुरादाबाद में यह प्रोजेक्ट, मझोला स्कीम नंबर 4 (पार्ट-2) सेक्टर 15 में स्थित है। यह दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे (एनएच-24) से मात्र तीन किलोमीटर दूर है, जिससे दिल्ली तक का सफर करीब दो घंटे में पूरा किया जा सकता है।
प्रोजेक्ट मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से सिर्फ 5 किलोमीटर और बस स्टैंड से 7 किलोमीटर दूर है।
टीएमयू से 8 किमी, साईं
हॉस्पिटल से 6 किमी दूर
प्रोजेक्ट के आस-पास तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) और मेडिकल कॉलेज 8 किलोमीटर और साईं हॉस्पिटल 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। प्रोजेक्ट रेरा द्वारा अप्रूव्ड है, इसमें कोई हिडन चार्ज नहीं है और यह विवादों से मुक्त प्रॉपर्टी है।
कीमत और एरिया
फ्लैट्स जी+3 मंजिला इमारतों में बने हैं। 1 बीएचके फ्लैट का एरिया 34.07 स्क्वेयर मीटर है और इसकी कीमत 18.16 लाख रुपए से 18.71 लाख रुपए के बीच है।
2बीएचके फ्लैट्स का एरिया 56.11 स्क्वेयर मीटर है, इनकी कीमत 29.69 लाख रुपए से 33.98 लाख रुपए के बीच है। अगर आप 60 दिनों के अंदर फ्लैट का भुगतान करते हैं तो 15% की छूट मिलेगी। 61 से 90 दिनों के भीतर पूरा करने के लिए 10% की छूट है।
फ्लैट बुक करने के लिए एक आवेदकों को कुल कीमत का केवल 5% जमा करना होगा। जो लोग एकमुश्त भुगतान नहीं कर सकते, उनके लिए 10 साल की मासिक किश्त (ईएमआई) का विकल्प भी है। इस पर एमसीएलआर +1% की दर से ब्याज लागू होगा।

Exit mobile version