Site icon World's first weekly chronicle of development news

10 करोड़ से चमकेंगे प्रमुख मार्ग व अंडरपास

10 crore rupees will brighten the main roads and underpasses
ब्लिट्ज ब्यूरो

मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा शहर के मुख्य चौराहों का लाइटिंग के माध्यम से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इस योजना में गोवर्धन चौराहा अंडरपास, टाउनशिप चौराहा अंडरपास एवं गोकुल रेस्टोरेंट अंडरपास शामिल हैं।
महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि महानगर के तीनों अंडरपास के सौंदर्यीकरण के लिए 15 वें वित्त आयोग से धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। इसके अलावा मथुरा-वृन्दावन रोड पर बिरला मंदिर से पागल बाबा मंदिर के बीच श्रीकृष्ण भक्ति स्तंभों का निर्माण कर सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को भक्तिमय वातावरण का अहसास होगा। इसके लिए महापौर द्वारा अवस्थापना विकास निधि से धनराशि स्वीकृत की गई है। सभी कार्यों पर नगर निगम द्वारा लगभग 10 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी।

Exit mobile version