Site icon World's first weekly chronicle of development news

हर घंटे गुजरेंगी 10000 कारें, देश में बनी ऐसी अनोखी शहरी टनल

10000 cars will pass every hour, such a unique urban tunnel built in the country
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही भीड़भाड़ से राहत मिल सकती है, क्योंकि द्वारका एक्सप्रेसवे को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़ने वाली सुरंग मई के आखिरी तक खुलने की उम्मीद है, जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इसकी मदद से दोनों शहरों को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-48 पर ट्रैफिक का दबाव कम होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस साढ़े 3 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण एडवांस इंजीनियरिंग स्टैंडर्ड के तहत किया गया है। इस टनल में सीसीटीवी निगरानी और रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए एक वॉर रूम भी बना है, साथ ही मॉर्डन सिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है।
इस खास सुरंग के चालू हो जाने पर गुरुग्राम से वसंत कुंज, द्वारका और अलीपुर जैसे प्रमुख इलाकों के बीच यातायात और आसान हो जाएगा व ट्रैफिक के झंझट से मुक्ति मिलेगी।
क्यों खास है ये सुरंग
दिल्ली-द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी 3.6 किलोमीटर लंबी यह सुरंग 8 लेन वाली है। खास बात है कि यह टनल भारत में अपनी तरह की सबसे चौड़ी सुरंग होगी, इसे आईजीआई एयरपोर्ट परिसर के नीचे बनाया गया है और यह अलीपुर में सिंघू बॉर्डर तक सीधा रास्ता उपलब्ध कराएगी। इस टनल से हर मिनट में सैंकड़ों वाहन गुजर सकते हैं। ट्रैफिक फ्लो के हिसाब से इसकी कैपेसिटी प्रति घंटा 10000 से ज्यादा वाहन तक हो सकती है।
एलिवेटेड रोड पर भी चर्चा
इससे गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर से सोनीपत, पानीपत और चंडीगढ़ जैसे उत्तरी गंतव्यों की ओर सुगम यात्रा में मदद मिलेगी। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने एनएचएआई को निर्देश दिए हैं कि गुरुग्राम और दिल्ली के बीच मौजूदा ट्रैफिक की स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर 3 महीने में पेश करें। इस बैठक में धौला कुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड के निर्माण और खेड़की दौला टोल प्लाजा को ट्रांसफर करने जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी।

Exit mobile version