Site icon World's first weekly chronicle of development news

अभिभावकों के खाते में आएंगे 1200 रुपये

Dancing with the Rupee
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को जल्द ही बड़ी सौगात दे सकती है। प्रदेश के साढ़े सात लाख छात्रों के अभिभावकों के खातों में जल्द ही 1200-1200 रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। यह राशि बच्चों के ड्रेस, स्वेटर, जूता-मोजा और स्कूल बैग की खरीद के लिए उपलब्ध कराई जाती है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, अभिभावकों के आधार कार्ड और बैंक खाते के सत्यापन का काम लगभग पूरा हो चुका है। जिन छात्रों का सत्यापन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है उनके अभिभावकों के खाते में हफ्तेभर के भीतर दो चरणों में राशि भेज दी जाएगी। प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कुल 1.40 करोड़ छात्र पढ़ रहे हैं। इनमें से अब तक 1.23 करोड़ छात्रों के अभिभावकों को डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेज दी गई है।
बाकी बचे छात्रों में से 7.5 लाख छात्रों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है, जबकि लगभग 10 लाख छात्रों के अभिभावकों के जानकारी में गड़बड़ियां मिली हैं। जिन अभिभावकों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं थे या जिनकी जानकारी अधूरी थी, उनके लिए शिक्षकों ने घर-घर जाकर विवरण सुधारने का काम किया है। जिला प्रशासन ने सुधारित सूचियों को बेसिक शिक्षा निदेशालय को भेजकर उनका ऑनलाइन सत्यापन पूरा किया है। जिलों में कई अभिभावकों ने आधार कार्ड या बैंक खाते की जानकारी समय पर नहीं दी थी। कुछ मामलों में बैंक खाते आधार से लिंक नहीं थे, जबकि कुछ ने दूसरे व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज कर दिया है। कुछ का बैंक विवरण अधूरा था। यहीं नहीं, एक ही आधार पर कई छात्रों के नाम दर्ज मिले हैं। इनका सत्यापन तेजी से किया जा रहा है। त्रुटि ठीक होते ही इन अभिभावकों के खातों में भी राशि भेज दी जाएगी। इस बार किसी भी योग्य परिवार को योजना के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

Exit mobile version