Site icon World's first weekly chronicle of development news

एआई आधारित 400 सीसीटीवी कैमरे करेंगे निगरानी

400 AI-based CCTV cameras will monitor
संजय द्विवेदी

ल खनऊ। माघ मेला इस बार 800 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। मेला क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है जो अरेल से लेकर हटा पट्टी तक होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मेले का आयोजन एआई आधारित कैमरों की निगरानी में होगा।
इसके लिए नगर विकास विभाग की ओर से 400 कैमरे लगाए जाएंगे जो स्वच्छता और सुरक्षा की निगरानी में भी सहायक होंगे। मेला क्षेत्र में 242 किलोमीटर पेयजल पाइपलाइन, 85 किलोमीटर सीवर लाइन 160 किलोमीटर मार्ग बिजली विभाग, 360 किलोमीटर की एलटी विद्युत लाइन लगाई जाएगी। इसके साथ ही साथ 20-20 बेड के दो अस्पताल बनाए जा रहे हैं। पुलिस लाइन का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। 42 पुलिस चौकी बनाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गत शनिवार को प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने माघ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद मां गंगा का विधि विधान से पूजन किया। साथ ही संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमानजी का दर्शन पूजन किया। मंदिर में पूजन और गंगा पूजन के दौरान महंत बलवीर गिरि भी मौजूद रहे।
मेले की तैयारियों की बैठक में मेला प्राधिकरण के मेलाधिकारी ऋषि राज व अन्य अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्हें अब तक हुई तैयारियों की जानकारी दी। इसमें बताया गया कि पिछले माघ मेले की अपेक्षा इस बार काम आगे चल रहा है। सभी पांटून पुल लगभग तैयार हैं। पिछले माघ मेले में अब तक पांटून बनाने का कार्य भी नहीं शुरु हुआ था।
इसी तरह भूमि के समतलीकरण, घाटों की तैयारी भी काफी तेज चल रही है। मेले में प्रकाश व्यवस्था के लिए काम जोरों पर है। घाटों पर लाइटिंग भी कर दी गई है। सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, दीपक पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, पीयूष रंजन निषाद, सिद्धार्थनाथ सिंह समेत तमाम नेतागण मौजूद रहे। वीआईपी घाट पर पहुंचे सीएम ने फ्लोटिंग जेटी पर बैठकर गंगा पूजन किया। इस मौके पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार, डीएम मनीष कुमार वर्मा, एडिशनल सीपी अजय पाल शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version