Site icon World's first weekly chronicle of development news

यमुना सिटी में बसाए जाएंगे 5 नए सेक्टर

5 new sectors will be established in Yamuna City
ब्लिट्ज ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे के पास यमुना सिटी में 5 सेक्टर को विकसित करने की तैयारी है। इससे यमुना विकास प्राधिकरण की यहां प्रस्तावित विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी। इसके लिए सात गांवों के किसानों से भूमि खरीदी जाएगी। इनकी लिस्ट का प्रकाशन किया जा चुका है।
प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-5, 8, सेक्टर-8डी को विकसित करने के लिए मुढ़रह, थोरा, भीकनपुर और कलूपुरा गांव के किसानों से भूमि खरीदी जाएगी। जमीन पर जापानी सिटी, कन्वेंशन सेंटर समेत अन्य परियोजनाएं विकसित होंगी। यह जमीन 31 किसानों से खरीदी जानी है। वहीं, रबुपूरा, भुन्नातगा में सेक्टर-11, सेक्टर-34 और सेक्टर-21 के लिए जमीन खरीद होगी। प्राधिकरण की सेक्टर-11 में फिनटेक सिटी, सेक्टर-21 में फिल्म सिटी और सेक्टर-34 में औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने की तैयारी है। हालांकि, इन सेक्टरों में परियोजनाओं के लिए काफी भूमि का अधिग्रहण हो चुका है।
प्राधिकरण ने परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की रुकावट के लिए लैंडबैंक बनाने का काम शुरू किया है। इसके अलावा रबुपुरा के किसानों की कुछ भूमि सेक्टर-28 मेडिकल डिवासइ पार्क, डाटा पार्क और कॉमर्शियल और भविष्य में इस्तेमाल के लिए भी खरीदने की तैयारी है। साथ ही, मुरादगढ़ी के किसानों की भी जमीन ली जा रही है। कुल मिलाकर इन तीन गांव के 42 किसानों से जमीन ली जाएगी। इसके अलावा दस्तमपुर मिल्क करीबमाबाद, रन्हेरा और मुढ़रह के किसानों से सेक्टर-8 के लिए जमीन ली जाएगी। यहां पर कन्वेंशन सेंटर समेत लॉजिस्टिक और वेयर हाउसिंग पार्क प्रस्तावित हैं। इसके लिए 53 किसानों से भूमि खरीद होगी। प्राधिकरण ने सभी किसानों की सूची का प्रकाशन कर दिया है। इनसे 15 दिनों में आपत्तियां मांगी गई हैं। इसके बाद जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
प्राधिकरण का दावा है कि जमीन खरीद के बाद बैनामा होने पर 72 घंटे के अंदर किसानों को उनका पूरा भुगतान कर दिया जाएगा।

Exit mobile version