Site icon World's first weekly chronicle of development news

मुंबई उपनगर में 500 एकड़ भूखंड होंगे अतिक्रमण मुक्त

500 acres of land in Mumbai suburbs to be encroachment-free
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। मुंबई उपनगर जिले के सह पालकमंत्री लोढ़ा , जिला कलेक्टर सौरभ कटियार और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बांद्रा जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में लोढ़ा ने जिले की सभी सरकारी जमीनों को गैरकानूनी अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मुंबई उपनगर जिले में हजारों एकड़ भूखंड पर गैरकानूनी कब्जा किया गया है, जिसे खाली कराकर अधिकारी वहां आम आदमी के लिए पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष, जिम, उद्यान और मनोरंजन केंद्र बनवाएं। भूखंड खाली कराने के बाद वहां लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएं। कलेक्टर ने पहले चरण में 500 एकड़ जमीन मुक्त कराने का लक्ष्य रखा है। कलेक्टर ने बताया कि मालाड मालवणी में 9,000 वर्ग मीटर जमीन
अतिक्रमण मुक्त कराई गई है।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सह पालकमंत्री लोढ़ा ने कहा कि मालाड के मालवणी जैसे क्षेत्र में बांग्लादेशी और रोहिंग्या बसते जा रहे हैं। उनकी वजह से मुंबई में क्राइम बढ़ रहा है, इसलिए इन्हें रोकना जरूरी है। हमने कलेक्टर के साथ बैठक कर साफ किया है कि मुंबई उपनगर जिले की सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मजबूत पहल करें। मालवणी के अलावा कुर्ला, मानखुर्द, गोवंडी जैसे अन्य क्षेत्रों में सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कलेक्टर ने बैठक में आदेश दिया।

Exit mobile version