Site icon World's first weekly chronicle of development news

डीयू के अंबेडकर कॉलेज में भरे जाएंगे 71 पद

71 posts to be filled in DU's Ambedkar College
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज में प्रोफेसर सहित 71 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट audrec.samarth .edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एप्लिकेशन की हार्डकॉपी सबमिशन की आखिरी तारीख 16 जनवरी तय की गई है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
प्रोफेसर : पीएच.डी. + 10 साल का टीचिंग/रिसर्च एक्सपीरियंस + 6 रिसर्च पेपर + 120 रिसर्च स्कोर
एसोसिएट प्रोफेसर : पीएच.डी. + ग्रेजुएशन/पीजी में फर्स्ट क्लास + 8 साल का अनुभव + 6 रिसर्च पेपर
• असिस्टेंट प्रोफेसर : मास्टर डिग्री में 55% अंक + नेट/पीएच.डी. (यूजीसी नियमों के अनुसार)
• लाइब्रेरियन : लाइब्रेरी साइंस में पीजी डिग्री + 10 वर्ष का अनुभव + पीएचडी
असिस्टेंट लाइब्रेरियन : लाइब्रेरी/ इंफॉर्मेशन साइंस में 55% अंकों के साथ पीजी
सहायक निदेशक (शारीरिक शिक्षा) : स्पोर्ट्स साइंस/फिजिकल एजुकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, जिसमें 55% से अधिक खेल भागीदारी हो।
एज लिमिट : जारी नहीं
सैलरी : 57,700 – 2,18,200 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :• योग्यता के आधार पर, शॉर्टलिस्टिंग, • इंटरव्यू
फीस : यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 1000 रुपए, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिलाएं: कोई आवेदन शुल्क नहीं।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
मास्टर पीएचडी डिग्री और मार्कशीट
•एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
•कास्ट सर्टिफिकेट
नेट/पीएचडी सर्टिफिकेट
•एनओसी
•बर्थ सर्टिफिकेट
•पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
•रिसर्च पब्लिकेशन प्रूफ
ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल वेबसाइट audrec.samarth.edu.in पर जाएं।
अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
‘Jobs and Opportunities’ के विकल्प को चुनें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म सब्मिट करें। प्रिंटआउट लेकर रखें।
इसकी हार्ड कॉपी सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजें : डिप्टी रजिस्ट्रार (रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन सेल) रूम न. 31 ए, डॉ. बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली लुधियाना रोड, कश्मीरी गेट कैंपस, दिल्ली – 110 006 ।

Exit mobile version