ब्लिट्ज ब्यूरो
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आणंद जिले की तारापुर तहसील के रिंझा गांव में साबरमती नदी पर 110 करोड़ रुपए की लागत से नए पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने बताया कि तारापुर तहसील के रिंझा, नभोई, पचेगाम और डुगरी गांवों के लोगों ने बरसात के मौसम के दौरान नदी के उस पार तक नहीं जा पाने की समस्या से सीएम पटेल को अवगत कराया था।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस मांग पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस प्रोजेक्ट के लिए 110 करोड़ रुपए आवंटित करने की अनुमति दे दी, जिसमें पुल के लिए भूमि अधिग्रहण, निर्माण से पहले हाइड्रोलिक सर्वेक्षण, मिट्टी की जांच और डिजाइन वर्क जैसी निर्माण पूर्व शुरुआती गतिविधियों के साथ ही 4 किलोमीटर की अप्रोच रोड वाला दो-लेन का पुल बनाना शामिल है।
इस पुल का निर्माण पूर्ण होने से बरसात के दौरान नदी का बहाव बदल जाने से संपर्क विहीन हो जाने वाले इन गांवों की वर्षों पुरानी समस्या का निवारण हो जाएगा तथा परिवहन, कृषि-उद्योग और ईज ऑफ लिविंग के लिए यह पुल आशीर्वाद समान बनेगा।
इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए सीएम भूपेंद्र पटेल ने लिखा, ‘आणंद ज़िले के तारापुर तालुका के रिंझा गांव में साबरमती नदी पर 110 करोड़ रुपये की लागत से एक नया पुल बनाने की मंजूरी दे दी गई है। तारापुर तालुका के रिंझा, नभोई, पचेगाम और डुगरी गांवों के लोगों को मॉनसून के दौरान साबरमती नदी के बहाव में बदलाव के कारण नदी के दूसरी तरफ़ जाने में दिक्क त होती थी और उनका संपर्क टूट जाता था।’
आगे उन्होंने लिखा, ‘इस समस्या के समाधान के तौर पर यह नया पुल बनाया जाएगा। एक बार पुल का निर्माण पूरा हो जाने के बाद, इन गांवों की पुरानी समस्याएं हल हो जाएंगी। यह पुल ट्रांसपोर्टेशन, खेती और इंडस्ट्री के लिए हर तरह से वरदान साबित होगा।’

