Site icon World's first weekly chronicle of development news

गुजरात में बच्चे को लगाया गया 16 करोड़ का इंजेक्शन

A child in Gujarat was given an injection worth Rs 16 crore
ब्लिट्ज ब्यूरो

अहमदाबाद। गुजरातियों ने एक बार फिर मानवता दिखाई है। चार साल पहले, गुजराती गोधरा के एक बच्चे की जान बचाने के लिए जरूरी 16 करोड़ रुपए जुटाने सड़कों पर उतर आए थे। ऐसा ही अब हिम्मतनगर में हुआ है। यहां एक गरीब परिवार के 20 महीने का बच्चे को 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन की जरूरत थी। परिवार की गुहार पर लोगों ने पैसे इकट्ठे करने का अभियान शुरू किया और आखिरकार यह रकम जमा कर ली गई। अमेरिका से यह इंजेक्शन अहमदाबाद पहुंचा और बच्चे को इसके डोज दिए गए। डॉक्टरों का कहना है कि अब उसकी हालत में सुधार होना शुरू हो गया है।

Exit mobile version