Site icon World's first weekly chronicle of development news

नोएडा में कबाड़ से तैयार हो गया भरा-पूरा जंगल

A forest has been created from junk in Noida.
ब्लिट्ज ब्यूरो

नोएडा। कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो चुके नोएडा शहर को आखिरकार ताजी हवा और मस्ती का नया पता मिल ही गया। लंबे इंतजार के बाद सेक्टर-94 में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर आधारित जंगल ट्रेल को आम जनता के लिए खोल दिया गया। अब नोएडा वासियों को परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने या बच्चों को घुमाने के लिए दिल्ली या गुरुग्राम की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
एंट्री फीस
यहां का टिकट चार्ज जीएसटी सहित 118 रुपये रखा गया है। शहर के विधायक पंकज सिंह ने सोमवार को फीता काटकर शहर को यह नया तोहफा दिया। करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी मॉडल पर तैयार यह पार्क इंजीनियरिंग और कला का बेजोड़ नमूना है। शहर के सेक्टर-34, सेक्टर-62 के डी पार्क और अन्य स्थानों पर जो खटारा गाड़ियां और लोहे का कबाड़ (स्क्रैप) पड़ा था, उसे ही इस्तेमाल कर इस खूबसूरत पार्क को आबाद किया गया है। पार्क में स्क्रैप से बनी पशु-पक्षियों की 650 से अधिक आकृतियां लगाई गई है। यह ‘वेस्ट टू वंडर’ की अवधारणा का बेहतरीन उदाहरण है, जो मनोरंजन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है।
सेल्फी लवर्स और रील मेकर्स
उद्घाटन के पहले दिन जंगल ट्रेल में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। यह पार्क पूरी तरह ‘वॉक-थू’ थीम पर डिजाइन किया गया है। यहां हर कदम पर आपको एक नया नजारा देखने को मिलेगा।
युवाओं और सोशल मीडिया के शौकीनों के लिए यहां कई खास ‘फोटो पॉइंट’ बनाए गए हैं, जो इंस्टाग्राम रील्स और सेल्फी के लिए परफेक्ट बैकड्रॉप देते हैं।
टाइमिंग भी जान लीजिए
पार्क में वॉकिंग पाथवे, बैठने की उत्तम व्यवस्था, आकर्षक लाइटिंग और ग्रीन एरिया इसे और भी खास बनाते हैं। यह पार्क सुबह 11 बजे से रात तक खुला रहेगा, जिससे लोग पूरा दिन यहां मस्ती कर सकते हैं।

Exit mobile version