Site icon World's first weekly chronicle of development news

यूपी के सहारनपुर जिले में बसेगा नया शहर

A new city will be built in Saharanpur district of UP.
ब्लिट्ज ब्यूरो

सहारनपुर। सहारनपुर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली रोड पर सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नई टाउनशिप बसाई जाएगी। यहां पर 30 से 35 हजार वर्ग मीटर की दर से प्लाट खरीद सकेंगे।
नवीन सहारनपुर योजना
सहारनपुर विकास प्राधिकरण ‘मां शाकम्भरी देवी आवासीय योजना (नवीन सहारनपुर योजना)’ के नाम से एक नई टाउनशिप बनाएगा। इस टाउनशिप में पार्क, एक प्लेग्राउंड, पुलिस पोस्ट, कम्यूनिटी सेंटर, स्कूल और मेडिकल सुविधा जैसी सभी व्यवस्था भी होंगी।
कितने हेक्टेयर में टाउनशिप
टाउनशिप को 52.9751 हेक्टेयर जमीन पर विकसित किया जाएगा। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 881.85 करोड़ रुपये है। योजना के तहत राजस्व ग्राम चुनहेटी गाडा, सैदपुरा और मौहम्मदपुर बहलोलपुर टपरी रोड (मिनी बाईपास, सहारनपुर) को शामिल किया गया है।
कब शुरू होगा काम
सहारनपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) के उपाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि यह परियोजना नवंबर के अंत तक शुरू कर दी जाएगी और आवंटियों को तीन साल के भीतर कब्जा दे दिया जाएगा।
पहले चरण में चार सेक्टर होंगे विकसित
यह योजना कुल 50 हेक्टेयर भूमि पर फैलेगी, जिसमें से 35 हेक्टेयर पर पहला चरण लॉन्च किया जाएगा। इस चरण में चार सेक्टर विकसित किए जाएंगे।
दूसरे चरण की टाउनशिप
पहले चरण में प्लॉट बेचकर, जो भी बजट इकट्ठा होगा उससे दूसरे चरण की टाउनशिप के प्लॉट तैयार कर दिए जाएंगे। पहले चरण में 790 प्लॉट होंगे। टाउनशिप में 24, 12 और नौ मीटर चौड़ी सड़कें रहेंगी। अनुमान है कि 30 से 35 हजार रुपये गज का रेट रहेगा।
अन्य सुविधाएं
इन सेक्टरों में 12 और 24 मीटर चौड़ी सड़कें, सुंदर चौराहे, अत्याधुनिक पार्क, तथा भूमिगत केबलिंग, वाटर सप्लाई, सीवर और ड्रेनेज जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। एक प्लेग्राउंड, पुलिस पोस्ट, कम्यूनिटी सेन्टर, स्कूल, मेडिकल सुविधा।

Exit mobile version