Site icon World's first weekly chronicle of development news

नितिन गडकरी के ‘घर’ नागपुर में बनने जा रहा थ्री इन वन फ्लाइओवर

A three in one flyover is going to be built in Nitin Gadkari's 'home' Nagpur
ब्लिट्ज ब्यूरो

नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह जनपद में ट्रैफिक की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी। नागपुर में इनर रिंग रोड लोगों को ट्रैफिक जाम से जल्द ही राहत दिलाएगा। लोक निर्माण विभाग ने मानेवाड़ा और म्हालगी नगर चौराहों पर बन रहे फ्लाइओवरों को जोड़ने के लिए एक तीसरा फ्लाइओवर बनाने की मंजूरी दे दी है। नागपुर केंद्र परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी होम टाउन है। नागपुर में बन रहे इस नए फ्लाइओवर की लागत 185 करोड़ रुपये होगी। तीनों फ्लाइओवर मिलकर 2.80 किलोमीटर लंबा एक बड़ा फ्लाइओवर बन जाएगा। यह मानेवाड़ा चौक से शुरू होकर म्हालगी नगर चौक के आगे तक जाएगा।

नितिन गडकरी ने दी थी सलाह
मानेवाड़ा और म्हालगी नगर चौराहों पर बनने वाले फ्लाइओवरों की लागत 73.14 करोड़ रुपये है। पिछले साल अगस्त में इन फ्लाइओवरों के भूमिपूजन के दौरान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक सुझाव दिया था। सुझाव था कि दक्षिण नागपुर में इनर रिंग रोड पर ट्रैफिक को कम करने के लिए इन्हें आपस में जोड़ा जाना चाहिए। पीडब्ल्यूडी विभाग ने फिर तीसरे फ्लाइओवर की योजना बनाई।

185 करोड़ रुपये मंजूर
पीडब्ल्यूडी के वर्ल्ड बैंक डिवीजन के कार्यकारी अभियंता कृषा घारडे ने कहा, ‘हमें तीसरे फ्लाइओवर के लिए 185 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। यह फ्लाइओवर मानेवाड़ा और म्हालगी नगर चौराहों पर प्रस्तावित फ्लाईओवरों को जोड़ेगा। हमने पहले एक निविदा जारी की थी, जिसे वापस ले लिया गया था। फ्लाइओवर परियोजना के लिए फिर से निविदा अगले सप्ताह जारी की जाएगी।’

1.43 किमी लंबा होगा तीसरा फ्लाइ ओवर
यह नया फ्लाइओवर 1.43 किलोमीटर लंबा होगा। सूत्रों का कहना है कि तीनों फ्लाइओवर बन जाने के बाद इस व्यस्त सड़क पर यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।

Exit mobile version