Site icon World's first weekly chronicle of development news

आईआईएम से नहीं पढ़े, फिर भी अरबों का साम्राज्य खड़ा कर दिया अभय सोई ने

Abhay Soi did not study from IIM, yet he built an empire worth billions
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। अभय सोई मैक्स हेल्थकेयर के प्रमुख हैं। उन्होंने आईआईटी या आईआईएम जैसे बड़े संस्थानों से पढ़ाई नहीं की है। फिर भी अरबों का कारोबारी साम्राज्य खड़ा किया है। फोर्ब्स रियल टाइम नेटवर्थ के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 2.6 अरब डॉलर (लगभग 227 करोड़ रुपये) है। उन्होंने मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में दो फ्लैट भी खरीदे हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है। फोर्ब्स इंडिया उन्हें ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2023’ से सम्मानित कर चुका है।

दिग्गज कंपनियों के साथ किया काम
अभय सोई मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी हॉस्पिटल चेन है। सोई ने अपना करियर आर्थर एंडरसन में शुरू किया था। वहां वह कंपनियों को वित्तीय समस्याओं से उबारने में मदद करते थे। इसके बाद उन्होंने ईवाई और केपीएमजी में भी काम किया। फिर उन्होंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया।

अभय सोई ने अमेरिकी बिलियनेयर सेठ क्लारमन की निवेश फर्म बॉउपोस्ट ग्रुप के लिए 30 करोड़ डॉलर (लगभग 1,880 करोड़ रुपये) का एक इंडिया-सेंट्रिक स्पेशल सिचुएशंस फंड भी शुरू किया। 2009 में सोई ने हेल्थकेयर सेक्टर में कदम रखा। उन्होंने अपने पिछले अनुभवों का इस्तेमाल करके इस नए क्षेत्र में सफलता हासिल की। 2010 में उन्होंने दिल्ली के एक संघर्ष कर रहे 650-बेड वाले अस्पताल को खरीद लिया। फिर उसे रेडिएंट लाइफ केयर में बदल दिया। बाद में जून 2020 में इसका मैक्स हेल्थकेयर के साथ विलय हो गया। दो महीने बाद ही मर्ज हुई कंपनी शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो गई। यह सोई के उद्यमशीलता के सफर में एक बड़ी उपलब्धि थी। फोर्ब्स इंडिया की ओर से अभय सोई को ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2023’ के खिताब से नवाजा जा चुका है। यह सम्मान उनके नेतृत्व, मैक्स हेल्थकेयर के विकास और मरीजों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया गया। फोर्ब्स के अनुसार, सोई की कुल संपत्ति 2.6 अरब डॉलर (लगभग 227 करोड़ रुपये) है। सोई की शानदार जीवनशैली भी चर्चा का विषय रही है। 2019 में उन्होंने मुंबई के थ्री सिक्सटी वेस्ट कॉम्प्लेक्स में दो आलीशान अपार्टमेंट खरीदे। एक फ्लैट की कीमत 54 करोड़ रुपये थी, जबकि उनकी पत्नी तरुणा सोई ने दूसरे फ्लैट के लिए 57.25 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके अलावा, सोई के पास इसी बिल्डिंग में 10 कार पार्किंग भी हैं। सोई के दो बच्चे हैं।

Exit mobile version