Site icon World's first weekly chronicle of development news

देश में रोजगार के भरपूर मौके अक्टूबर में 10 प्रतिशत नौकरियां बढ़ीं

Car manufacturing
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। देश में नौकरी के मौके तेजी से बढ़ रहे हैं। अक्टूबर में 10% नौकरियां बढ़ी हैं, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी अच्छा विकास देखने को मिला है। भारत में अक्टूबर का महीना नौकरी के लिए बेहतर साबित हुआ है। अक्टूबर में व्हाइट कॉलर नौकरियों में 10% का उछाल देखा गया है। नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग जैसे नए कामों की मांग है बढ़ी है। तेल, गैस, हेल्थ, एफएमसीजी और आईटी जैसे क्षेत्रों में भी अच्छे मौके मिल रहे हैं।

शहरों में भी बढ़े मौके
शहरों में भी रोजगार के मौके काफी बढ़े हैं, खासकर कोलकाता और अहमदाबाद में। कंपनियां इन शहरों में तीव्र विस्तार से काम कर रही हैं और लोगों को रोजगार दे रही हैं। वही मैन्युफैक्चरिंग के मोर्चे पर भी ग्रोथ दर्ज की गई है। विभिन्न आर्थिक मुद्दों पर विशेष दक्षता रखने वाली सबसे अग्रणी कंपनियों में शामिल गोल्डमैन सैक्स के रिपोर्ट के अनुसार, भारत के बड़े उद्योगों में भी तेजी आई है। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी और दवाइयां बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं।

पिछले 10 सालों में इन उद्योगों में नौकरी के मौके बढ़े हैं। सरकार की ओर से चलाई गई प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव योजनाएं भी इन उद्योगों में उत्पादन बढ़ाने और नई तकनीक लाने में मदद कर रही हैं।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर
अक्टूबर में भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई भी 57.5 पर पहुंच गया, जो पिछले महीने के 56.5 से ज्यादा है। इसका मतलब है कि नए ऑर्डर और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में भी तेजी आई है। कंपनियों ने और ज्यादा कर्मचारियों को काम पर रखा है। साथ ही कच्चे माल और उत्पादन की कीमतें भी बढ़ गई है। इन सब बातों से पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार आ रहा है और हमें उम्मीद है कि आगे और अच्छे रोजगार के मौके मिलेंगे। इस तरह, अक्टूबर का महीना नौकरी और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है।

Exit mobile version