Site icon World's first weekly chronicle of development news

सलमान के बाद शाहरुख को धमकी मुंबई पुलिस पहुंची रायपुर

After Salman's threat to Shahrukh, Mumbai Police reached Raipur
ब्लिट्ज ब्यूरो

रायपुर। बालीवुड स्टार सलमान खान को लारेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद एक और स्टार शाहरुख खान को धमकी मिलने की चर्चा सुर्खियों में है। शाहरुख को फोन पर कथित तौर पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक शख्स से पूछताछ की और उसे नोटिस दिया।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाहरुख खान को फोन पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने फैजान खान नामक व्यक्ति से पूछताछ की है और उसे नोटिस दिया गया है। पहले इस व्यक्ति का नाम फैयाज खान चलाया गया था। शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई के बांद्रा थाने में मामला दर्ज किया गया है। जांच के लिए मुंबई पुलिस रायपुर पहुंची और पंडरी थाना क्षेत्र के निवासी फैजान खान से पूछताछ की। पुलिस ने फैजान को बांद्रा थाने में हाजिर होने को कहा है।

शाहरुख के खिलाफ पहले दर्ज कराई थी शिकायत
शाहरुख खान को धमकी भरी कॉल फैजान के नंबर से की गई थी। पेशे से वकील फैजान ने कहा कि उनका फोन खो गया था। फैजान ने कहा कि वह राजस्थान का मूल निवासी है। ‘अंजाम’ फिल्म में हिरण से जुड़े एक दृश्य को लेकर शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुके हैं।

Exit mobile version