Site icon World's first weekly chronicle of development news

स्मार्टफोन के बाद चिप का हब बनेगा प्रदेश

After smartphones, the state will become the hub of chips
संजय द्विवेदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) केंद्र बनने की तैयारी में हैं। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अगले वर्ष संचालन शुरू होने से क्षेत्र में निवेशक रुचि दिखा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 425 एकड़ में पांच सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार की स्वीकृति मिल चुकी है।

गौतमबुद्ध नगर में वीवो, सैमसंग, ओप्पो जैसी बड़ी कंपनियां मोबाइल का निर्माण कर रही हैं। वीवो व सैमसंग प्रतिवर्ष 12-12 करोड़ यूनिट मोबाइल का निर्माण करेंगी। आंकड़ों के अनुसार, देशभर के कुल मोबाइल उत्पादन का 40 प्रतिशत गौतमबुद्ध नगर में हो रहा है। मोबाइल चार्जर समेत अन्य एसेसरीज की 500 इकाइयां हैं।

सेमीकंडक्टर उद्योग से मजबूत होगी अर्थव्यवस्था
इनके निर्माण के लिए सेमीकंडक्टर सबसे बड़ी मांग है। कोविड के दौरान और उसके बाद सेमीकंडक्टर के आयात में कमी देखी गई थी जिसके बाद देश में ही सेमीकंडक्टर के निर्माण का निर्णय लिया गया। जिले में सेमीकंडक्टर की यूनिट लगने से इलेक्ट्रॉनिक्स यूनिट का निवेश भी बढ़ेगा। यह प्रदेश की एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

4 कंपनियों ने किया 150 लाख करोड़ का निवेश
वर्तमान में देश में टाटा एलेक्सी लिमिटेड, माइक्रोन टेक्नोलॉजी, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल, केयंस सेमीकॉन, डिक्सन टेक्नोलाजीस (इंडिया) लिमिटेड, एसपीईएल सेमीकंडक्टर लिमिटेड, एएसएम टेक्नोलॉजीस लिमिटेड, मोस्चिप टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और रतनशा इंटरनेशनल रेक्टिफायर लिमिटेड आदि कंपनी चिप उद्योग से जुड़ी हैं। देश में चिप उत्पादन के लिए पांच यूनिट स्थापित की जा रही हैं। इनमें से दो टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, एक माइक्रोन टेक्नोलॉजी व एक सीजी पावर एंड इंडस्टि्रयल व एक केयंस की शामिल हैं। चारों कंपनियां करीब 150 लाख करोड़ का निवेश करेंगी।

इनमें सालाना सात करोड़ चिप निर्माण का लक्ष्य है। नए घोषित केयंस सेमीकॉन के प्लांट जो कि गुजरात के साणंद में बनेगा, उसमें सालाना 63 लाख चिप बनेंगी। चिप इंडस्ट्री के लिए भारत में अभी कई चुनौतियां हैं।

क्या-क्या हैं चुनौतियां
इनमें सप्लाई चेन, कच्चा माल, उपकरण, टेस्टिंग फैसिलिटी और कुशल श्रम की कमी आदि शामिल हैं। रिसर्च और डेवलपमेंट में दुनिया में अमेरिका अव्वल है। भारत को अभी इस दिशा में काफी काम करना है। चिप निर्माण में ताइवान, दक्षिण कोरिया और चीन से कड़ी टक्क र है। सबसे खास बात तो यह है कि ताइवान की कंपनी जहां दो नैनोमीटर का चिप बनाने जा रही है, वहीं भारत में 90, 55, 50 और 28 नैनोमीटर के चिप बनाने की अभी तैयारी है। बाद में इसे 22 नैनोमीटर तक बढ़ाने की योजना है।

सेमीकंडक्टर पॉलिसी से निवेशकों को कई छूट
उत्तर प्रदेश सेमीकंडक्टर पॉलिसी के तहत 50 प्रतिशत भारत सरकार से सब्सिडी, पांच प्रतिशत इंटरेस्ट सब्सिडी प्रतिवर्ष, 75 प्रतिशत लैंड रिबेट मिलेगी। इसके तहत कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स, सिलिकॉन फोटोनिक्स, सेंसर फैंस, डिस्क्रीट सेमीकंडक्टर, एटीएमबी, ओएसएटी से संबंधित यूनिट लगेंगी। 100 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी से राहत, 10 वर्ष तक 100 प्रतिशत इलेक्टि्रसिटी ड्यूटी से राहत, 50 प्रतिशत राहत इंटरस्टेट पावर पर्चेज, ट्रांसमिशन और व्हीलिंग चार्ज पर, आरएंडटी सेंटर के लिए 25 प्रतिशत प्रतिपूर्ति, पेटेंट पंजीकरण फीस पर 10 लाख रुपये घरेलू व 20 लाख रुपये अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को प्रतिपूर्ति की जाएगी। इस बीच युवाओं को सेमीकंडक्टर निर्माण में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य के दो आईआईटी सहित तकनीकी संस्थानों में ऐसे पाठ्यक्रमों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा है। सेमीकंडक्टर उद्योगों में सीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत युवाओं के लिए दो वर्ष के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

Exit mobile version