Site icon World's first weekly chronicle of development news

अहमदाबाद पुलिस ने 15 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया डिपोर्ट

Ahmedabad police deported 15 Bangladeshi intruders
ब्लिट्ज ब्यूरो

अहमदाबाद। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 15 अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को सफलतापूर्वक वापस उनके देश भेजने में सफलता पाई है। साथ ही मार्च महीने तक 35 और लोगों को इसी तरह निर्वासित किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए अहमदाबाद के एसीपी भरत पटेल ने बताया कि इन लोगों को पिछले साल हिरासत में लिया गया था। वहीं राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने भी इस मामले की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की।

चलाया था तलाशी अभियान
पटेल ने कहा, ‘क्राइम ब्रांच ने पिछले साल चडोला झील के पास तलाशी अभियान चलाया था, इसी दौरान इस इलाके से एक नाबालिग लड़की सहित 50 अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को हिरासत में लिया था।’ उन्होंने बताया कि इन प्रवासियों के पास से फर्जी आधार कार्ड सहित कई नकली भारतीय दस्तावेज भी मिले थे। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेशी महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भी पर्दाफाश किया था।

देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे
एसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अप्रवासी अहमदाबाद में छुपकर रह रहे थे और देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे। पटेल के मुताबिक बांग्लादेशी नागरिकता के सबूत मिलने के बाद उनके निर्वासन की कार्यवाही शुरू की गई।

इसके बाद 1 फरवरी को नाबालिग सहित 15 बांग्लादेशी अप्रवासियों को बांग्लादेशी दूतावास में निर्वासित कर दिया गया। मार्च तक 35 और व्यक्तियों को निर्वासित किए जाने की उम्मीद है।

एसीपी भरत पटेल ने आगे बताया कि वेश्यावृत्ति में शामिल महिलाओं का एजेंटों द्वारा शोषण किया जाता था और इन गतिविधियों से मिले धन को व्यापार की आड़ में बांग्लादेश भेजा जाता था। उन्होंने बताया कि तस्करी नेटवर्क और बांग्लादेश में भेजे गए धन की और खोजबीन के लिए पुलिस ने आगे भी जांच जारी रखी है।

गृहमंत्री संघवी ने भी पोस्ट कर दी जानकारी
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने भी इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर शिकंजा कसा। 15 अप्रवासियों को सफलतापूर्वक बांग्लादेश भेजा गया।’

उन्होंने बताया, ‘वेश्यावृत्ति के लिए नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने वाले लोगों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। साथ ही अवैध अप्रवासियों के लिए नकली भारतीय दस्तावेज बनाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया गया।’

Exit mobile version