Site icon World's first weekly chronicle of development news

अगले पांच वर्षों में स्वदेशी 6जी का लक्ष्य : मोदी

modi-ji
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हाल में शुरू किए गए ‘मेड इन इंडिया’ 4जी मोबाइल नेटवर्क स्टैक को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इससे 2030 के भारत, यानी ‘भारत 6जी विजन’ पूरा करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जो देश कभी 2जी नेटवर्क को लेकर परेशान रहता था, आज उसी देश के लगभग हर जिले में 5जी नेटवर्क है। मोदी ने कहा कि आज भारत में एक जीबी वायरलेस डाटा की कीमत एक कप चाय के दाम से भी कम है। प्रति उपभोक्ता मोबाइल डाटा उपयोग में हम अग्रिम देशों में आते हैं।
एक लाख 4 जी टावर एक साथ सक्रिय
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 4जी स्टैक लॉन्च के दिन देशभर में एक लाख 4जी टावर एक साथ सक्रिय किए गए। इससे दो करोड़ से ज्यादा लोगों को डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ा गया, जिनमें दूरदराज के क्षेत्र शामिल थे। उन्होंने कहा, जहां भी वैश्विक स्तर पर चुनौतियां है, भारत समाधान देने में सक्षम है। वहीं, सेमीकंडक्टर निर्माण में दुनिया की निर्भरता कुछ देशों पर थी, अब भारत ने महत्वपूर्ण कदम उठाए है।

Exit mobile version