ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि पिछले साल ‘वेव्स’ नाम का एक नया मंच बनाया गया था। इस मंच की वजह से ‘क्रिएटर अर्थव्यवस्था’ में बहुत बड़ा सुधार हुआ है। हमारा लक्ष्य एक करोड़ युवाओं को ‘क्रिएटर अर्थव्यवस्था’ से जोड़ना है। इससे रोजगार के नए मौके बनेंगे।
‘वेव्स’ की वजह से भारत में बनाए गए कंटेंट से कुल 5000 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार हुआ है। वैष्णव ने प्रसार भारती ने ‘डीडी न्यूज’ पर देश भर के ‘डिजिटल क्रिएटर्स’ द्वारा बनाई गई सामग्री को प्रदर्शित करने के लिए एक समर्पित मंच ‘क्रिएटर कार्नर’ जारी करते समय यह बात कही।
वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2026 प्रसार भारती के लिए बड़े सुधारों का वर्ष होगा, साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का भी पूर्ण पुनर्गठन किया जाएगा। इन सुधारों से दूरदर्शन और आकाशवाणी जैसी संस्थाओं को उद्योगों की भागीदारी, नई पीढ़ी के रचनाकारों और प्रौद्योगिकी-आधारित प्रक्रियाओं की ओर उन्मुख किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘क्रिएटर कार्नर’ का शुभारंभ इस सुधार यात्रा का पहला कदम है। इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि दूरदर्शन के ‘क्रिएटर कार्नर’ का शुभारंभ देश के बढ़ते कंटेंट क्रिएटर समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि कैसे देश भर के छोटे शहरों और क्षेत्रों के क्रिएटर स्वतंत्र रूप से कंटेंट का निर्माण, संपादन और साझा कर रहे हैं और बड़े स्टूडियो के बिना अपनी आजीविका कमा रहे हैं।

