Site icon World's first weekly chronicle of development news

वायुसेना के नए उप-प्रमुख होंगे एयर मार्शल एसपी धारकर

Air Marshal SP Dharkar will be the new Vice Chief of Air Force
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर भारतीय वायुसेना के नए उप-प्रमुख बनेंगे। वो एयर मार्शल एपी सिंह की जगह लेंगे। एपी सिंह भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख बनने जा रहे हैं। एयर मार्शल एसपी धारकर फाइटर पायलट हैं। उनके पास 3600 घंटे फाइटर जेट्स उड़ाने का अनुभव है। वो राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्र रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने एनडीए पुणे, डिफेंस सर्विसेस स्टाफ कॉलेज वेलिंग्टन और एयर वॉर कॉलेज अमेरिका में भी पढ़ाई की है।

एयर मार्शल धारकर जून 1985 में वायुसेना में कमीशन हुए थे। वह एक क्वालिफाइड फ्लाइट इंस्ट्रक्टर, फाइटर स्ट्राइक लीडर और इंस्ट्रूमेंट रेटिंग इंस्ट्रक्चर और एग्जामिनर हैं। धारकर एयरफोर्स एग्जामिनर भी रहे हैं। अपने कैरियर के दौरान उन्होंने फ्रंट लाइन फाइटर स्क्वॉड्रन और फाइटर फ्लाइंग ट्रेनिंग इस्टैब्लिशमेंट को भी कमांड किया है।

वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और सिकंदराबाद स्थित कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर में मीडियम और सीनियर लेवल ऑफिसर्स को ट्रेनिंग दे चुके। धारकर पूर्वी एयर कमांड मुख्यालय के एयर हेडक्वार्टर में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (ट्रेनिंग) और एयर डिफेंस कमांडर भी रहे। वह डिफेंस स्पेस एजेंसी के पहले डायरेक्टर जनरल भी रहे हैं। पिछले 2 वर्षों से वह पूर्वी एयर कमांड के प्रमुख भी हैं।

Exit mobile version