Site icon World's first weekly chronicle of development news

एयरटेल बनी देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी

airtel
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। प्रमुख टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण पहली बार 10 ट्रिलियन रुपये को पार कर गया है। इसके साथ ही यह चौथी लिस्टेड कंपनी बन गई है।

कंपनी के शेयर की कीमत इंट्रा-डे ट्रेड में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1 फीसदी की बढ़त के साथ 1,673.35 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। भारती एयरटेल (9.52 ट्रिलियन रुपये) और भारती एयरटेल के आंशिक रूप से भुगतान किए गए शेयरों (49,526 करोड़ रुपये) का संयुक्त बाजार पूंजीकरण इंट्रा-डे ट्रेड में 10.02 ट्रिलियन रुपये को छू गया, जैसा कि बीएसई के आंकड़ों से पता चलता है। वर्तमान में, रिलायंस इंडस्ट्रीज (19.91 ट्रिलियन रुपये), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (15.86 ट्रिलियन रुपये) और एचडीएफसी बैंक (13.07 ट्रिलियन रुपये) का बाजार पूंजीकरण 10 ट्रिलियन रुपये से अधिक है।

14 फीसदी की बढ़त
पिछले एक महीने में भारती एयरटेल ने बीएसई सेंसेक्स में 14 फीसदी की बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। अब तक कैलेंडर वर्ष 2024 में, बेंचमार्क इंडेक्स में लगभग 16 फीसदी की तेजी की तुलना में शेयर में 62 फीसदी की उछाल आई है। भारती एयरटेल एक वैश्विक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है जिसके दक्षिण एशिया और अफ्रीका के 17 देशों में 550 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं। कंपनी वैश्विक स्तर पर टॉप तीन मोबाइल ऑपरेटरों में शुमार है और इसके नेटवर्क में दो बिलियन से अधिक लोग शामिल हैं। एयरटेल भारत का सबसे बड़ा एकीकृत संचार समाधान प्रोवाइडर और अफ्रीका में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है।

Exit mobile version