Site icon World's first weekly chronicle of development news

एआई के वैश्विक तंत्र से बढ़ेगा विश्वास ः मोदी

AI's global system will increase trust: Modi
ब्लिट्ज ब्यूरो

पेरिस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के लिए एक ऐसा वैश्विक तंत्र बनाने के सामूहिक प्रयासों का पुरजोर समर्थन किया, जो भरोसा एवं पारदर्शिता बढ़ाने के साथ पूर्वाग्रहों से मुक्त हों।

पीएम मोदी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस के ग्रैंड पैलेस में आयोजित एआई एक्शन समिट को संबोधित किया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ कार्यक्रम की सह अध्यक्षता करते हुए मोदी ने कहा कि एआई जितनी तेज गति से विकसित हो रहा है, उससे ज्यादा तेज गति से उसका प्रयोग हो रहा। पूरी दुनिया को इस पर गहराई से मंथन करना होगा। उन्होंने कहा कि एआई को निष्पक्ष और पारदर्शी होना चाहिए। इस कार्यक्रम में 80 से अधिक देशों के नेताओं ने भाग लिया।

मानवता के लिए कोडिंग कर रहा एआई
मोदी ने कहा कि दुनिया को इसके गवर्नेंस के लिए मानक बनाने को एकजुट होना होगा, ताकि एआई के खतरे को चिन्हित कर विश्वास कायम किया जा सके। एआई इस सदी में मानवता के लिए कोडिंग कर रहा।

लोकतांत्रित तकनीक पर जोर
मोदी ने कहा कि एआई राजनीति, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को बदल रहा है। हमें तकनीक को लोकतांत्रिक बनाना होगा। एआई से नौकरियों पर खतरे को लेकर उन्होंने कहा कि इतिहास बताता है कि तकनीक से काम कभी विलुप्त नहीं हुआ, बस उसकी प्रकृति बदल गई, नई तरह की नौकरियों का सृजन हुआ।

AI's global system will increase trust: Modi

हमें क्षेत्र में निवेश करने के साथ लोगों के कौशल को निखारना होगा। उन्होंने कहा कि तकनीक को ऐसे विकसित करना होगा जिसमें सभी लोगों का हित हो। साइबर सुरक्षा, भ्रामक सूचनाओं, डीपफेक से बचाव पर भी ध्यान देना होगा।

एआई की क्षमता
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में एआई के उपयोग से करोड़ों लोगों का जीवन बदल सकता है। एआई में वो क्षमता है जो सतत विकास लक्ष्यों को तेजी और आसानी से हासिल करने में अहम भूमिका निभा सकता है

भारत खुद का लैंग्वेज मॉडल बना रहा
मोदी ने कहा, भारत खुद का लैंग्वेज मॉडल बना रहा है। देश नेशनल एआई मिशन के जरिए इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत अपना तजुर्बा, विशेषज्ञता दुनिया से साझा करने को तैयार है। उन्होंने कहा, तकनीक कभी इंसानों की जगह नहीं ले सकती।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने अगला ‘एआई एक्शन समिट’ भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा।

मोदी का अभिवादन किया मैक्रों ने
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस के एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गले लगाकर स्वागत किया। इस दौरान मोदी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की। यह मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले ट्रंप प्रशासन के शीर्ष नेतृत्व से पहली बातचीत थी। मोदी ने वेंस को उनकी जीत पर बधाई दी।

संबोधन की खास बातें
– एआई का इस्तेमाल सब करें, यह सुनिश्चित करना होगा
– एआई के खतरों को चिन्हित करके सभी में विश्वास कायम करना होगा
– एआई फाउंडेशन, टिकाऊ समर्थन फाउंडेशन
– सतत विकास लक्ष्य आसानी से हासिल किए जा सकते हैं
– एआई से नौकरियां जाने का खतरा नहीं

Exit mobile version