ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत की सबसे नई एयरलाइन आकासा एयर, जिसकी स्थापना वर्ष 2020 में हुई थी, अब इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए ) की सदस्य बन गई है। आईएटीए दुनिया भर की 360 से अधिक एयरलाइनों का प्रतिनिधित्व करता है और वैश्विक हवाई यातायात के 80% से अधिक हिस्से को संभालता है। यह सदस्यता तेजी से बढ़ रही भारतीय एयरलाइन आकासा के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
आईएटीए में शामिल होने के लिए आकासा ने दिसंबर में आईएटीए ऑपरेशनल सेफ्टी ऑडिट (आईओएसए) को सफलतापूर्वक पूरा किया, जो आईएटीए सदस्यता के लिए अनिवार्य है। इससे यह स्पष्ट होता है कि आकासा एयर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है।

