Site icon World's first weekly chronicle of development news

अल कायदा लिंक : मस्जिद के उर्दू टीचर के घर एटीएस का छापा, गैजेट्स जब्त

Al Qaeda links: ATS raids mosque Urdu teacher's house, seizes gadgets
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने ठाणे जिले के मुंब्रा के कौसा इलाके में छापेमारी की। यह छापा इब्राहिम आबिदी नामक एक टीचर के घर पर मारा गया। टीचर का अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से संदिग्ध संबंध सामने आया है।
अधिकारियों के अनुसार, आबिदी मुंब्रा कौसा में एक किराए के मकान में रहता था और हर रविवार को कुर्ला की एक मस्जिद में उर्दू पढ़ाता था। वह वॉइट कॉलर्स को कट्टर बनाने का काम कर रहा था। एटीएस ने कुर्ला में इब्राहिम आबिदी की दूसरी पत्नी के घर की भी तलाशी ली। जांचकर्ताओं को संदेह है कि आबिदी बच्चों को चरमपंथी विचारधाराओं की ओर प्रेरित कर रहा था।
इब्राहिम आबिदी तक कैसे पहुंची एटीएस?
छापेमारी के दौरान, एजेंसी ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। इन उपकरणों की आतंकवादी नेटवर्क से किसी भी तरह के संबंध का पता लगाने के लिए फोरेंसिक जांच की जा रही है। एटीएस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह छापेमारी पुणे एक्यूआईएस मामले की चल रही जांच से जुड़ी बताई जा रही है।
पुणे में एटीएस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर को पहले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के पास से संदिग्ध साहित्य और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए थे।
पुणे से इंजीनियर हुआ था गिरफ्तार
इससे पहले, एटीएस ने पुणे से जुबैर इलियास हंगरगेकर को एक्यूआईएस के समर्थन में जिहाद को बढ़ावा देने तथा देश की एकता और सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कार्यों के आरोप में गिरफ्तार किया था। दिल्ली में हाल ही में हुए कार बम विस्फोट के बाद, केंद्र और राज्य सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कई संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और जांच टीमों ने किसी भी संभावित खतरे या अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।

Exit mobile version