Site icon World's first weekly chronicle of development news

एएमयू की ‘सुपर 30’ कोचिंग कार्यक्रम की प्रवेश परीक्षा तिथि बदली

AMU's 'Super 30' coaching programme entrance exam date changed
ब्लिट्ज ब्यूरो

अलीगढ़। एएमयू की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) ने घोषणा की है कि ‘सुपर 30’ कोचिंग कार्यक्रम 2025 की प्रवेश परीक्षा जो पहले 28 नवंबर 2025 को प्रस्तावित थी। अब जनवरी, 2026 में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की नई तिथि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर बाद में जारी की जाएगी। इसके साथ ही आरसीए ने आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 20 जनवरी कर दी है, जिससे अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए अधिक समय मिल सकेगा।
यह जानकारी आरसीए के निदेशक प्रो. मोहम्मद हसन ने दी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई कि वह आगे के अपडेट के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें।

Exit mobile version