World's first weekly chronicle of development news

नवाचार की मिसाल : ट्रेन जैसा टॉयलेट

An example of innovation: Train-like toilet
ब्लिट्ज ब्यूरो

अमेठी। अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र का पिछुती गांव इन दिनों एक अनूठी पहल के कारण सुर्खियों में है। गांव की प्रधान एकता मिश्र ने सरकारी योजनाओं में रचनात्मकता का तड़का लगाते हुए गांव के सामुदायिक शौचालय को बिल्कुल भारतीय रेल के कोच की शक्ल में बनवा दिया है। इस अनोखे शौचालय का नाम ‘स्वच्छता एक्सप्रेस’ रखा गया है, जो अब न केवल ग्रामीणों की सुविधा का केंद्र है, बल्कि जिले के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है, लेकिन पिछुती में बना यह शौचालय अपने स्वरूप के कारण अन्य सभी से अलग है। शौचालय की बाहरी बनावट हूबहू एक रेलगाड़ी की बोगी जैसी है। इमारत को भारतीय रेल की तरह ही रंग-रोगन दिया गया है और इस पर आकर्षक नाम ‘स्वच्छता एक्सप्रेस’ अंकित है।

शौचालय के भीतर भी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं, जो स्वच्छता और निजता सुनिश्चित करते हैं। सभी कक्षों में हैंड वॉश यूनिट के साथ-साथ स्नान गृह (बाथरूम) की व्यवस्था भी की गई है। इस आकर्षक और सुसज्जित शौचालय को देखने के लिए ग्रामीण ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी लोग भी आ रहे हैं और यहां सेल्फी ले रहे हैं।

Exit mobile version