Site icon World's first weekly chronicle of development news

अनंत अंबानी को वन्यजीव संरक्षण में नेतृत्व के लिए मिला ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड

Anant Ambani receives Global Humanitarian Award for leadership in wildlife conservation
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। अनंत अंबानी को ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड फॉर एनिमल वेलफेयर से सम्मानित किया गया है। ग्लोबल ह्यूमैन अमेरिकन ह्यूमैन सोसायटी का इंटरनेशनल ब्रांड है। इस सम्मान के साथ वह दुनिया के उन चुनिंदा लोगों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने वैश्विक स्तर पर प्रभाव डाला है। अनंत यह सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति और पहले एशियाई बने हैं। यह अवॉर्ड सेरेमनी वॉशिंगटन डीसी में हुई, जिसमें वन्यजीव संरक्षण से जुड़े कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

यह अवॉर्ड अनंत अंबानी के वनतारा की स्थापना में किए गए नेतृत्व को पहचान देता है, जो दुनिया के सबसे व्यापक वन्यजीव बचाव और संरक्षण कार्यक्रमों में से एक है। उनका काम बड़े पैमाने पर रेस्क्यू, उच्च गुणवत्ता वाली मेडिकल केयर, लंबी अवधि के रिहैबिलिटेशन और संकटग्रस्त प्रजातियों की सुरक्षा पर केंद्रित है। वनतारा का मॉडल वैज्ञानिक शोध, वैश्विक संरक्षण साझेदारियों और पशु कल्याण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का संगम है। कार्यक्रम के दौरान अनंत अंबानी ने कहा, मैं इस सम्मान के लिए ग्लोबल ह्यूमेन सोसायटी का आभार व्यक्त करता हूं। मेरे लिए यह ‘सर्व भूत हित’ यानी सभी प्राणियों के कल्याण जैसी सनातन भावना को और मजबूत करता है। जानवर हमें संतुलन, विनम्रता और भरोसा सिखाते हैं। वनतारा का उद्देश्य हर जीवन को गरिमा, देखभाल और नई उम्मीद देना है, जो सेवा की भावना से प्रेरित है। संरक्षण कल के लिए नहीं, आज का साझा धर्म है।”

ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड सिर्फ उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिनका काम जानवरों और लोगों, दोनों पर विश्व स्तर पर बड़ा असर डाल चुका हो। इसे पहले पाने वालों में शर्ली मैकलेन, जॉन वेन, बेट्टी व्हाइट, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी और बिल क्लिंटन समेत कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के जाने-माने संरक्षणवादी शामिल रहे हैं।

ग्लोबल ह्यूमैन सोसायटी की प्रेसीडेंट और सीईओ डॉ. रॉबिन गैंजर्ट ने अनंत अंबानी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा, वनतारा को ग्लोबल ह्यूमैन सर्टिफाइड का दर्जा मिलना न सिर्फ उनकी उत्कृष्ट देखभाल को दर्शाता है, बल्कि हर जानवर को गरिमा, उपचार और उम्मीद देने की गहरी प्रतिबद्धता को भी दिखाता है। इस विजन के सबसे बड़े चैम्पियन अनंत अंबानी हैं, जिनके नेतृत्व ने करुणा को कर्म में बदलने का एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया है।” उन्होंने आगे कहा कि वनतारा सिर्फ एक बचाव केंद्र नहीं, बल्कि उपचार और पुनर्वास का ऐसा आश्रय है जिसने आधुनिक पशु कल्याण के नए मापदंड तय किए हैं।

अमेरिकन ह्यूमैन सोसाइटी की स्थापना 1877 में हुई थी। यह संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे पुरानी राष्ट्रीय ह्यूमैन संस्था और दुनिया की सबसे बड़ी पशु कल्याण प्रमाणन संस्था है। इसके ग्लोबल ह्यूमैन सर्टिफाइड कार्यक्रम दुनिया में सबसे कड़े मानकों में गिने जाते हैं। इस सर्टिफिकेशन के लिए वनतारा को एक व्यापक ऑडिट से गुजरना पड़ा, जिसमें प्रजाति-विशिष्ट देखभाल, व्यवहारिक समृद्धि, पर्यावरण की गुणवत्ता, चिकित्सा प्रोटोकॉल, पोषण, सुरक्षा और स्टाफ की विशेषज्ञता जैसे कई मानकों की जांच की गई।

इस सम्मान के साथ वनतारा और उसके मिशन पर वैश्विक ध्यान और बढ़ गया है। यह पहल अब तक घायल, पीड़ित और संकटग्रस्त कई तरह के जानवरों को बचाकर उनका पुनर्वास कर चुकी है। इसके काम में हाथियों और बिग कैट्स की विशेष देखभाल, लंबी अवधि के पुनर्वास केंद्र, संरक्षण से जुड़ा शोध और ऐसी साझेदारियां शामिल हैं, जिनका लक्ष्य विलुप्ति की कगार पर पहुंची प्रजातियों को बचाना है।

Exit mobile version