Site icon World's first weekly chronicle of development news

कर्ज-मुक्त हो गई अनिल अंबानी की कंपनी

Anil Ambani's company becomes debt-free
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। भारी कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी के दिन अब फिरने लगे हैं। उनकी एक कंपनी कर्ज-मुक्त बन गई है। रिलायंस पावर की सहयोगी कंपनी रोजा पावर सप्लाई कंपनी ने सिंगापुर स्थित कर्जदाता वर्डे पार्टनर्स को 485 करोड़ रुपये का और कर्ज चुका दिया है। इसके साथ ही रोजा पावर अब कर्ज-मुक्त कंपनी बन गई है।
कंपनी ने बयान में कहा कि उसने जीरो-डेट की स्थिति हासिल कर ली है और निर्धारित समय से पहले ही 1,318 करोड़ रुपये का भुगतान करके अपने बकाया ऋण का पूर्ण निपटान कर लिया है। इससे पहले रोजा पावर ने सितंबर में वर्डे पार्टनर्स को 833 करोड़ रुपये भुगतान किया था। रोजा पावर यूपी के शाहजहांपुर के निकट रोजा गांव में 1,200 मेगावाट का कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र संचालित करती है। इससे रिलायंस पावर की बैलेंस शीट मजबूत होगी।

Exit mobile version