Site icon World's first weekly chronicle of development news

इंडियन आर्मी में निकली एक और वेकेंसी, नोटिफिकेशन जारी

army
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। इंडियन आर्मी ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी 141) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बीई व बीटेक पास इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय सेना टीजीसी 141 के लिए आवेदन 18 सितंबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर 2024 तक चलेंगे। उम्मीदवार इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट की वेबसाइट joinindianarmy .nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती से पहले पिछले माह इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) टेक्निकल कोर्स भर्ती और जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) ब्रांच के लिए आवेदन लिए गए थे।

योग्यता : भारतीय सेना में टीजीसी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के पास बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु : आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन : सबसे पहले उम्मीदवारों को उनके इंजीनियरिंग डिग्री में मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Exit mobile version