Site icon World's first weekly chronicle of development news

बॉलीवुड में डेब्यू करते ही स्टार बन गईं अनुष्का शर्मा की बहन

Anushka Sharma's sister became a star as soon as she debuted in Bollywood
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक और सुपरस्टार की बहन जलवा बिखरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जी हां मौजूदा समय में अनुष्का शर्मा की चचेरी बहन रूहानी शर्मा का नाम फिल्म ‘आगरा’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस मूवी में रूहानी ने एक ऐसा इंटीमेट सीन दिया है, जो इंटरनेट पर लीक हो गया है। ऐसे में अब रूहानी शर्मा को लेकर ये चर्चा तेज हो गई है कि ये कौन हैं और कहां से नाता रखती हैं।

आपको बता दें कि रूहानी शर्मा से पहले एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने बड़े भाई और फिल्म निर्माता कर्णेश शर्मा को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं लेकिन फिलहाल रूहानी ने इस तरह की चर्चा को और हवा दी है। दरअसल 30 वर्षीय रूहानी का जन्म 18 सितंबर 1994 को हिमाचल प्रदेश में हुआ। उन्होंने चंडीगढ़ से अपनी ग्रेजुएशन की है। बतौर एक्ट्रेस उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘ची ला सो’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसका डायरेक्शन राहुल रवींद्रन ने किया था। इसके बाद वह मलयालम फिल्म कमला, तेलुगू मुवी हिट ‘द फट केस’ और डर्टी हरी में नजर आई थीं। इन मूवीज में शानदारी अदाकारी को लेकर रूहानी ने काफी वाहवाही लूटी है। मौजूदा समय में राहुल बॉस की फिल्म ‘आगरा’ को लेकर वह चर्चा में है। इस मूवी में उनके इंटीमेट सीन पर खूब बात हो रही है। बीते साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी इस मूवी का प्रीमियर हुआ था, जिसमें रूहानी की काफी तारीफ हुई थी।

Exit mobile version