Site icon World's first weekly chronicle of development news

एपल की रिकॉर्ड कमाई

Apple's record earnings
मनोज जैन

नई दिल्ली। आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने भारत में अभी तक का रिकॉर्ड रेवेन्यू जेनरेट किया है। जुलाई-सितंबर 2024 में देश में आईपैड की बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने बताया, समीक्षाधीन अवधि में टोटल नेट बिक्री छह प्रतिशत से अधिक बढ़कर 94.93 बिलियन डॉलर हो गई, जो एक साल पहले 89.49 अरब डॉलर थी। कंपनी ने 31 अक्टूबर को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा, ‘हमने कई देशों में सितंबर तिमाही के रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया। हम भारत में जो उत्साह देख रहे हैं, उससे काफी खुश हैं, जहां हमने सर्वकालिक रिकॉर्ड कमाई की है।

कुक ने कहा कि एपल ने इस तिमाही में भारत में दो नए स्टोर भी खोले। एक मुंबई में और दूसरा दिल्ली में खोला गया। उन्होंने कहा, हम भारत में ग्राहकों के लिए चार नए स्टोर खोलने को उत्साहित है ं। एपल ने पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और मुंबई में चार और स्टोर खोलने की योजना की अक्टूबर की शुरुआत में घोषणा की थी। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2024 की तिमाही में भारत में मूल्य के लिहाज से एपल आईफोन की बिक्री में हिस्सेदारी 21.6 प्रतिशत रही जो सैमसंग से थोड़ी ही कम है। बिक्री से एपल का रेवेन्यू जुलाई- सितंबर 2023 तिमाही में 67.18 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में इस साल समान अवधि में 4.12 प्रतिशत बढ़कर 69.95 अरब डॉलर हो गया। आईफोन की बिक्री सालाना आधार पर 43.8 अरब डॉलर से 5.5 प्रतिशत बढ़कर 46.22 अरब डॉलर हो गई।

Exit mobile version