ब्लिट्ज ब्यूरो
पटना। अगर आप भी बिहार डीईआईईडी सीईटी 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईएम) ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (डीईआईईडी सीईटी) 2026 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाया था, वे सभी अब 24 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और परीक्षा फीस जमा कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा तय की गई योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12 या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। नोटिफिकेशन में कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं बताई गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपने आपको रजिस्टर करें।
इसके बाद अपने आवेदन पत्र को भरें।
आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे सबमिट कर दें।
इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क : इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है। जनरल, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 960 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 760 रुपये देने होंगे। फीस का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके ऑनलाइन किया जा सकता है।
कब होगी परीक्षा : इसका आयोजन 19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच किया जाएगा। आवेदकों की संख्या के आधार पर टेस्ट कई शिफ्ट में होगा।
एडमिट कार्ड कब जारी होगा? : एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से पहले ऑनलाइन जारी किया जाएगा। एक बार जारी किए जाने पर या लिंक एक्टिव होने पर उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसकी प्रिंटेड कॉपी परीक्षा केंद्र पर ले जानी होगी।
बिना वैलिड एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी।

