Site icon World's first weekly chronicle of development news

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, अकाउंट असिस्टेंट के 2600 पदों के लिए करें आवेदन शुरू

Application starts for 2600 posts of Junior Technical Assistant, Account Assistant
ब्लिट्ज ब्यूरो

जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी के बंपर मौके आ गए हैं। एक के बाद एक बड़ी भर्तियों की जानकारी सामने आ रही है। अब जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट असिस्टेंट के 2600 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी हो गया है जिसके बाद इस भर्ती के लिए 8 जनवरी 2025 से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट 06 फरवरी तक इसमें फॉर्म भर सकेंगे। अभ्यर्थी लास्ट डेट का इंतजार किए बिना फटाफट आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। यह भर्ती महात्मा गांधी नरेगा, ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान विभाग में निकली हैं।

योग्यता : जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/बी.टेक/इंजीनियरिंग डिप्लोमा की डिग्री सिविल इंजीनियरिंग या बी.ई/बीटेक की डिग्री एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में होनी चाहिए। वहीं अकाउंट असिस्टेंट के लिए किसी भी विषय से बैचलर की डिग्री करने वाले अभ्यर्थी आवेदन के योग्य हैं। हालांकि उनके पास ओ लेवल सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इन पदों पर योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- RSMSSB Junior Technical Assistant Recruitment 2025 Notification PDF

आयुसीमा : इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष कम और अधिकतम उम्र पूरी 40 वर्ष नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती में आवेदकों की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी – संविदा जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एंव अकाउंट असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 16900/-रुपये वेतन मिलेगा। मासिक वेतन पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेशानुसार परिवर्तनीय होगा।
चयन प्रक्रिया – इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क – राजस्थान की इस भर्ती में सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर, एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। फॉर्म में सुधार करने का शुल्क 300 रुपये है।

परीक्षा तिथि – जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 18 मई और अकाउंट असिस्टेंट के लिए 16 जून को परीक्षा होनी प्रस्तावित है।
राजस्थान की इस भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रक्रार की अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Exit mobile version