Site icon World's first weekly chronicle of development news

इंटेलिजेंस ब्यूरो में एमटीएस के 362 पदों पर आवेदन शुरू

Applications open for 362 MTS posts in Intelligence Bureau
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (जनरल) के 362 पदों पर भर्ती निकाली है। आईबी एमटीएस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर से शुरू हो गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार http://mha.gov.in पर जाकर 14 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का लिंक खोल दिया गया है। भर्ती लिखित परीक्षा से होगी।
योग्यता: आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु सीमा 14 दिसंबर तक 18 से 25 वर्ष है। अधिकम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी एसटी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
आईबी एमटीएस के लिए वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-1 (18,000-56,900) का वेतनमान और केंद्र सरकार के स्वीकार्य भत्ते मिलेंगे। इसके अतिरिक्त, मूल वेतन का 20% विशेष सुरक्षा भत्ता भी मिलेगा, जो अतिरिक्त वित्तीय लाभप्रदान करेगा।
परीक्षा का पैटर्न
टियर एग्जाम का विवरण मार्क्स कुल मार्क्स समय
टियर-।
ऑब्जेक्टिव टाइप का ऑनलाइन एग्जाम, जो 4 हिस्सों में बंटा हुआ है
जिसमें 100 सवाल होंगे, हर सवाल 1 नंबर का होगाः
100 -1 घंटा
ए) जनरल अवेयरनेस 40
बी) क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 20
सी)न्यूमेरिकल/एनालिटिकल/लॉजिकल एबिलिटी और रीजनिंग 20
डी) इंग्लिश लैंग्वेज 20
हर गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग।

Exit mobile version