Site icon World's first weekly chronicle of development news

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच कहासुनी

Argument between Trump and Zelensky in press conference
ब्लिट्ज ब्यूरो

वाशिंगटन। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर थी। व्हाइट हाउस में दोनों के बीच खूब तनातनी हुई जिसे दुनिया ने देखा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस यूक्रेन के राष्ट्रपति पर भड़क गए और बुरा-भला कहने लगे। दरअसल, ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेलेस्की अमेरिका से सुरक्षा का भरोसा मांग रहे थे। इस पर ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि ऐसा करना अपमानजनक है। अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कोशिश कर रहा है। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, ‘आप लाखों लोगों की जान से खेल रहे है। आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। आप जो कर रहे हैं, वो इस बहुत अपमानजनक है। इस देश ने आपकी बहुत ज्यादा मदद की है। जेलेंस्की राष्ट्रपति ट्रंप से व्हाइट हाउस में मिले। वह ट्रंप को इस बात पर मनाने की कोशिश कर रहे थे कि भविष्य में रूस के किसी भी हमले से यूक्रेन की सुरक्षा के लिए अमेरिका हर तरह का समर्थन करे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि इस युद्ध में हो रही मौतें बंद हों।

Exit mobile version