Site icon World's first weekly chronicle of development news

पीएम आवास परिवार में नई सदस्य ‘दीपज्योति’ का आगमन

Arrival of new member 'Deepjyoti' in PM Awas family
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। दरअसल पीएम मोदी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह गाय की बछिया के साथ दिखाई दे रहे हैं। अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि ‘हमारे शास्त्रों में कहा गया है- गावः सर्वसुख प्रदाः। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।’

वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी गाय की बछिया को दुलारते और उसे गोद में लेकर पीएम आवास में टहलते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भगवान के मंदिर के सामने बछिया का अभिषेक भी किया। बछिया भी आराम से प्रधानमंत्री के साथ सोफे पर प्यार से बैठे नजर आ रही है। एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘7, लोक कल्याण मार्ग में एक नई सदस्य! दीपज्योति वाकई बहुत प्यारी है।’

प्रधानमंत्री मोदी जानवरों के प्रति अपने प्रेम और प्रकृति प्रेम के लिए जाने जाते हैं। कुछ वर्ष पहले भी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें प्रधानमंत्री एक मोर को दाना खिलाते हुए नजर आए थे। प्रधानमंत्री लॉन में टहलते नजर आए, वहीं बराबर में मोर अठखेलियां करते नजर आया था।

Exit mobile version