Site icon World's first weekly chronicle of development news

आकर्षक झांकियां, भक्ति का अथाह सागर..भव्यता के साथ निकली श्रीराम बरात

Attractive tableaux, a vast ocean of devotion... Shri Ram's wedding procession came out with grandeur.
ब्लिट्ज ब्यूरो

आगरा। मन में उल्लास, हर्ष अपार और प्रभु को अपलक निहारते श्रद्धालुओं का ज्वार। रथ पर सवार जन-जन के आराध्य के स्वागत को आतुर अयोध्यावासियों की मनुहार। गली मन:कामेश्वर से जैसे ही निकली प्रभु राम की बरात, हर्ष के साथ खूब लगे जय श्री राम के जयकार। उत्तर भारत की ऐतिहासिक रामलीला में बुधवार को भगवान राम समेत चारों भाइयों की बरात निकली। सवा सौ झांकियां, दर्जनों अखाड़े और बैंड बाजे के साथ निकली विशाल बरात को देखने के लिए लोगों की भीड़ देर रात तक सड़क पर उमड़ती रही।
उत्तर भारत की ऐतिहासिक श्री रामलीला में शाम को जैसे ही मर्यादा पुरुषोत्तम की बरात निकली तो ब्रजभूमि में अवधपुरी की छवि नजर आई।

Exit mobile version