Site icon World's first weekly chronicle of development news

गोमतीनगर विस्तार के 7 गांवों में जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक

Ban on purchase and sale of land in 7 villages of Gomtinagar extension
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार में आईटी सिटी के निर्माण के लिए सात से ज्यादा गांवों में जमीनों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है। आईटी सिटी योजना के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) यहां जमीनों का अधिग्रहण कर रहा है। इस बीच जमीनों की खरीद-फरोख्त की जानकारी पर एलडीए ने रोक लगाते हुए बोर्ड भी लगवा दिए हैं।

एलडीए के वीसी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार रकीबाबाद, सोनई कजेहरा, भटवारा, मोहारीखुर्द, सिकन्दरपुर अमोलिया बक्क ास, पहाड़नगर टिकरिया, सिद्धपुरा, परेहटा और खुजौली में अधिग्रहण हो रहा है। ऐसे में संबंधित गांवों में जमीन की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

अवैध कब्जेदारों पर केस
सरोजनीनगर के हरिहरपुर गांव में निरीक्षण के लिए पहुंची मंडलायुक्त ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की जानकारी पर केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में फ्रेंड्स कॉलोनी के प्रोपराइटर पर भी केस दर्ज करवाने को कहा गया।

हरिहरपुर गांव में निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब को सरकारी जमीन पर गुड्डा देवी के अवैध कब्जे की जानकारी मिली। बताया गया कि कुछ समय पहले ही जमीन खाली करवाए जाने के बावजूद फिर से कब्जा कर लिया गया है। इस पर मंडलायुक्त ने सरकारी जमीन पर कब्जे और अवैध प्लॉटिंग की एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी जमीनों को चिह्नित कर अवैध कब्जे हटवाने के साथ बोर्ड लगवाने को भी कहा। इसके बाद कब्जा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा।

Exit mobile version