World's first weekly chronicle of development news

घर में घुसकर पाकिस्तान का ‘शिकार’ किया बांग्लादेश ने

Bangladesh 'hunts' Pakistan by entering its house
ब्लिट्ज ब्यूरो

रावलपिंडी। पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने आई बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से मात दी। बांग्लादेश की टीम ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है। बांग्लादेश को 185 रनों का टारगेट मिला था।

मैच के पांचवें दिन मुश्फिकुर रहीम (22) और शाकिब अल हसन (21) पर नाबाद लौटे और अपनी टीम को जीत दिलाई। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने सर्वाधिक 40 रन बनाए।

पाकिस्तान का पहली बार बांग्लादेश के हाथों ‘व्हाइटवॉश’ यानी सूपड़ा साफ हुआ है। बांग्लादेश ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान को मात दी और सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया।

रावलपिंडी में खेला गया यह टेस्ट मैच बारिश के कारण बाधित रहा था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए। पाकिस्तानी उपकप्तान सैम अयूब ने 58 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 61 रन देकर 5 विकेट झटके।

बांग्लादेश ने लिटन दास के 138 रनों की बदौलत पहली पारी में 262 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान खुर्रम शहजाद ने 90 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में महज 172 रनों पर सिमट गई। इस दौरान हसन महमूद ने 5 तो नाहिद राणा ने 4 विकेट हासिल किए।

पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता था
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान टीम ने पहली पारी 448/6 पर घोषित की थी। जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 146 रन पर सिमट गई । इसके बाद बांग्लादेश ने 30 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

बांग्लादेश का टेस्ट सफर
बांग्लादेश ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज 2000 में भारत के खिलाफ खेली थी, तब एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया था जो भारत ने जीता था।

बांग्लादेश ने पहली टेस्ट सीरीज 2005 में जिम्बाब्वे को 2 टेस्ट मैचों में 1-0 से हराकर जीती थी।

बांग्लादेश ने पहली बड़ी टेस्ट सीरीज में जीत वेस्टइंडीज को 2009 में 2-0 से हराकर दर्ज की थी। इसके बाद 2018-19 में एक बार फिर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था।

Exit mobile version