Site icon World's first weekly chronicle of development news

चुनाव के पहले नीतीश का चला ‘चुनावी तीर’

Nitish Kumar
ब्लिट्ज ब्यूरो

पटना। लीजिए चलने लगा नीतीश कुमार का चुनावी तीर। इस बार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी एजेंडे में 59 हजार वे बेरोजगार हैं जो रोजगार की सुविधा के साथ अपना जीवन स्तर सुधारना चाहते हैं। यह सब होगा उद्योग विभाग की लाभकारी योजना के तहत। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहार लघु उद्यमी योजना (वित्तीय वर्ष 2024-25) के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कर बेरोजगारों की उम्मीद बढ़ा दी है। इस योजना के तहत राज्य के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। सरकार की मंशा है कि इन दो लाख रुपये से युवा छोटे-मोटे रोजगार के जरिए अपने जीवन को बेहतर बनाएं और राज्य से गरीबी कम करें।

कैसे और कब करेंगे आवेदन
उद्योग विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार स्वरोजगार करने वाले 19 फरवरी से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च है। आवेदन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी। इस योजना के तहत लगभग 59 हजार लाभार्थियों का चयन कम्प्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन (कम्प्यूटर द्वारा लॉटरी) प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। राज्य सरकार दो लाख स्वरोजगार के लिए तो देगी पर एक ही बार । मिली जानकारी के अनुसार स्वरोजगार हेतु दो लाख रूपये में से पहली किश्त में 50000 रुपये मिलेंगे। दूसरी किस्त में 1 लाख और आखिरी किश्त में 50000 रुपये मिलेंगे।

किसे मिलेगा लाभ
18 से 50 वर्ष की आयु के आवेदनकर्ता को यह लाभ मिलेगा । पर यह लाभ उसी को मिलेगा जो बिहार का स्थायी निवासी हो। इसके साथ साथ बेरोजगार और गरीब परिवार से भी होना चाहिए।

Exit mobile version