Site icon World's first weekly chronicle of development news

दिवाली पर बड़ा धमाका कर सकती है ‘भूल भुलैया 3’

'Bhool Bhulaiyaa 3' can make a big splash on Diwali
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। हॉरर और कॉमेडी से भरपूर निर्देशक अनीस बज्मी की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और डराने के लिए तैयार है। अब यह इंतजार खत्म हो चुका है। ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर आउट कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर जयपुर में लॉन्च किया गया।

एक बार फिर रुह बाबा बन कार्तिक आर्यन उस भूतिया हवेली से भूत को भगाने और कुछ राजों को सुलझाते दिखेंगे। ट्रेलर में मंजुलिका बनीं विद्या बालन का खौफनाक रूप देखने लायक है। यह फिल्म दिवाली पर बड़ा धमाका कर सकती है।

‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट की ही तरह इस पार्ट में भी विद्या का डरावना रूप देखने को मिलेगा। इसके अलावा ट्रेलर में तृप्ति डिमरी के साथ कार्तिक के रोमांटिक एंगल ने भी ध्यान खींचा है।

Exit mobile version