ब्लिट्ज ब्यूरो
बनारस। बीएचयू में एनईपी के तहत शुरू हुई एमडी (मल्टी डिसीप्लिनरी) परीक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। विभाग में एक ही समय में 50 से ज्यादा पेपर में लगातार तीसरी बार देरी होने की अनियमितता पाई गई है। परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 तक निर्धारित है लेकिन विभागों में करीब 40 मिनट लेट 2:10 बजे प्रश्न पत्र ही पहुंचे। इससे परीक्षार्थियों से लेकर कक्ष निरीक्षक और सेंटर सुपरिटेंडेंट भी परेशान हो उठे हैं। एक शिक्षक ने बताया कि लगातार तीन सेमेस्टर से परीक्षा नियंता कार्यालय से प्रश्न पत्र देरी में पहुंच रहा है।
