Site icon World's first weekly chronicle of development news

बीएचयू की एमडी परीक्षा में 40 मिनट देर से मिले प्रश्न पत्र

ब्लिट्ज ब्यूरो

बनारस। बीएचयू में एनईपी के तहत शुरू हुई एमडी (मल्टी डिसीप्लिनरी) परीक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। विभाग में एक ही समय में 50 से ज्यादा पेपर में लगातार तीसरी बार देरी होने की अनियमितता पाई गई है। परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 तक निर्धारित है लेकिन विभागों में करीब 40 मिनट लेट 2:10 बजे प्रश्न पत्र ही पहुंचे। इससे परीक्षार्थियों से लेकर कक्ष निरीक्षक और सेंटर सुपरिटेंडेंट भी परेशान हो उठे हैं। एक शिक्षक ने बताया कि लगातार तीन सेमेस्टर से परीक्षा नियंता कार्यालय से प्रश्न पत्र देरी में पहुंच रहा है।

Exit mobile version