Site icon World's first weekly chronicle of development news

जेईई मेन के पेपर में हुआ बड़ा बदलाव

Big change in JEE Main paper
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। अगले साल होने वाली जेईई मेन परीक्षा के संबंध में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(एनटीए) ने एक बड़ा बदलाव किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कोरोना काल के बीच साल 2021 से छात्रों को जेईई मेन प्रश्न पत्र के सेक्शन बी के सवाल अटेम्पट करने को लेकर खास छूट दे रही थी। अगले साल से इस छूट को समाप्त किया जा रहा है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस के अनुसार छात्रों को पिछले कुछ सालों से हर विषय के सेक्शन बी में प्रश्नों को लेकर छूट मिलती थी, जिसमें स्टूडेंट्स 10 में से कोई भी 5 सवालों के जवाब दे सकते थे। इस छूट को अब समाप्त किया जा रहा है।

यानी अगले साल सेक्शन बी में ऐसा विकल्प नहीं होगा। छात्रों को दिए गए सभी प्रश्न हल करने होंगे।

एनटीए के नोटिस में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ की ओर से कोविड महामारी की इमरजेंसी 5 मई 2023 को खत्म कर दी गई है, ऐसे में सेक्शन बी का फॉर्मेट अब पहले की तरह हो जाएगा। जेईई मेन 2025 में सेक्शन बी में हर विषय से 5 सवाल होंगे और छात्रों को सभी 5 सवालों का उत्तर देना होगा। जल्द ही जेईई मेन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे।

भविष्य में किसी भी जानकारी या अपडेट के लिए छात्रों को एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in या फिर जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version